सपा नेता यूसुफ मलिक पर पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम, अपर नगर आयुक्त से अभद्रता के बाद दर्ज हुई थी FIR

सपा नेता यूसुफ मलिक पर पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम, अपर नगर आयुक्त से अभद्रता के बाद दर्ज हुई थी FIR

Published : Mar 30, 2022, 04:26 PM IST

 टैक्स बकाया जमा न करने पर मकान में लगाई गई सील तोड़ने के आरोपित सपा नेता यूसुफ मलिक पर पुलिस ने ईनाम घोषित कर दिया है। बीते पांच दिनों से वह पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें अलग-अलग स्थानों में दबिश दे रही हैं,लेकिन अभी तक आरोपित नेता पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस मामले में आरोपित नेता के दामाद को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भिज दिया।

मुरादाबाद: टैक्स बकाया जमा न करने पर मकान में लगाई गई सील तोड़ने के आरोपित सपा नेता यूसुफ मलिक पर पुलिस ने ईनाम घोषित कर दिया है। बीते पांच दिनों से वह पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें अलग-अलग स्थानों में दबिश दे रही हैं,लेकिन अभी तक आरोपित नेता पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस मामले में आरोपित नेता के दामाद को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भिज दिया।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर तहरीर पर सपा नेता के दामाद, समधी और बेटी के खिलाफ कटघर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। जबकि सिविल लाइंस थाने में अपर नगर आयुक्त को धमकाने और हंगामा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। पांच दिनों में गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने आरोपित नेता पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था नगर निगम की वसूली टीम 25 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी जमाल हसन पर बकाया चल रहे 23 लाख चार हजार 567 रुपये के टैक्स के वसूली के लिए पहुंची थी।

धनराशि जमा न करने पर टीम ने मकान को सील कर दिया। उस समय टीम ने पूरा घर चेक किया तक कोई नहीं था। लेकिन, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सपा नेता ने नगर निगम के उच्चाधिकारियों को सूचना दी कि मकान में महिला बंद है। सूचना के बाद अपर नगर आयुक्त प्रथम, सहायक नगर आयुक्त द्वितीय निगम की टीम के साथ वहां पहुंच गए। इस दौरान जांच करने पर पता चला कि निगम की दरवाजे पर लगाई गई सील टूटी हुई है। वहीं इस मामले सपा नेता यूसुफ मलिक ने नगर आयुक्त कार्यालय में जाकर अधिकारियों से अभद्रता करने के साथ ही धमकी दी।

04:08पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया | देखें ऐतिहासिक पल
03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब