सपा नेता यूसुफ मलिक पर पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम, अपर नगर आयुक्त से अभद्रता के बाद दर्ज हुई थी FIR

 टैक्स बकाया जमा न करने पर मकान में लगाई गई सील तोड़ने के आरोपित सपा नेता यूसुफ मलिक पर पुलिस ने ईनाम घोषित कर दिया है। बीते पांच दिनों से वह पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें अलग-अलग स्थानों में दबिश दे रही हैं,लेकिन अभी तक आरोपित नेता पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस मामले में आरोपित नेता के दामाद को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भिज दिया।

मुरादाबाद: टैक्स बकाया जमा न करने पर मकान में लगाई गई सील तोड़ने के आरोपित सपा नेता यूसुफ मलिक पर पुलिस ने ईनाम घोषित कर दिया है। बीते पांच दिनों से वह पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें अलग-अलग स्थानों में दबिश दे रही हैं,लेकिन अभी तक आरोपित नेता पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस मामले में आरोपित नेता के दामाद को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भिज दिया।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर तहरीर पर सपा नेता के दामाद, समधी और बेटी के खिलाफ कटघर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। जबकि सिविल लाइंस थाने में अपर नगर आयुक्त को धमकाने और हंगामा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। पांच दिनों में गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने आरोपित नेता पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था नगर निगम की वसूली टीम 25 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी जमाल हसन पर बकाया चल रहे 23 लाख चार हजार 567 रुपये के टैक्स के वसूली के लिए पहुंची थी।

धनराशि जमा न करने पर टीम ने मकान को सील कर दिया। उस समय टीम ने पूरा घर चेक किया तक कोई नहीं था। लेकिन, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सपा नेता ने नगर निगम के उच्चाधिकारियों को सूचना दी कि मकान में महिला बंद है। सूचना के बाद अपर नगर आयुक्त प्रथम, सहायक नगर आयुक्त द्वितीय निगम की टीम के साथ वहां पहुंच गए। इस दौरान जांच करने पर पता चला कि निगम की दरवाजे पर लगाई गई सील टूटी हुई है। वहीं इस मामले सपा नेता यूसुफ मलिक ने नगर आयुक्त कार्यालय में जाकर अधिकारियों से अभद्रता करने के साथ ही धमकी दी।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video