बुलडोजर के साथ बलात्कारियों के घर दबिश देने पहुंची पुलिस, फरार चल रहे रेप के दो आरोपी भाइयों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर के चिलकाना क्षेत्र के चालाक पुर में दो सगे भाइयों पर गैंगरेप का आरोप था। पुलिस ने कल मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने एक महिला के साथ गैंगरेप किया था।

सहारनपुर: बलात्कारियों के घर पर पहले दी पुलिस ने बाबा के बुलडोजर के साथ दबिश और अब किया गैंगरेप के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार। अपराधी किसी भी सूरत में खुलेआम नहीं घूम पाएंगे। अपराध करने वाला जेल के सीखंचो के पीछे निश्चित रूप से जाएगा, चाहे उसके लिए खाकी को बाबा के बुलडोजर का इस्तेमाल करना पड़े या भाई का या फिर सक्रिय रहकर अपराधियों की धरपकड़ करने का, वह किसी भी कीमत पर कोई कसर नहीं छोड़ेगी और यह साबित किया है सहारनपुर जनपद की पुलिस ने। 

आपको बता दें कि थाना चिलकाना क्षेत्र के चालाक पुर में दो सगे भाइयों पर गैंगरेप का आरोप था। पीड़िता द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद से दोनों आरोपी अपने घर से फरार थे और अब एक बार जब योगी बाबा ने उत्तर प्रदेश की कमान संभाली है तो अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं। वही खाती के हौसले बुलंद हैं। दोनों गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना चिलकाना पुलिस ने गांव चालाकपुर में पहुंचकर आरोपियों के घर पर बुलडोजर लगा दिया और घर की थोड़ा ध्वस्त भी किया ढोल बजाकर पूरे गांव में सूचित किया कि यदि आरोपी कहीं भी छोटे हैं स्वयं को पुलिस के हवाले कर दें अन्यथा उनके घर में डूब बुलडोजर से तोड़फोड़ कर दी जाएगी। इसके बाद दोनों आरोपियों के मन में खौफ घर घर गया और पुलिस ने कल मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने एक महिला के साथ गैंगरेप किया था। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। पीड़िता की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया था। आमिर पुत्र शराफत और आशीष पुत्र शराफत के के विरूद्ध मामला दर्ज करने के बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी और अब बाबा बुलडोजर के साथ घर पर दबिश भी दी थी। दोनों आरोपियों को थाना चिलकाना क्षेत्र की ही पाठेड पुलिया से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video
Read more