मुरादाबाद के थाना मुंडापांडे इलाके में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान मोके से मिलावटी दूध का भण्डार मिलने की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम को बुला कर मिलावटी दूध का सेंपल लेते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग इसमें बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी में है।
दरअसल मुरादाबाद के मुंडा पांडे सीओ को मिली सूचना के आधार पर मुरादाबाद-लखनऊ हाइवे स्थित एक बंद पड़ी फेक्ट्री पर सीओ ने फोर्स के साथ छापा मारा तो पुलिस को मौके पर दूध से भरा एक टैंकर खड़ा मिला और फैक्ट्री के अंदर बड़े-बड़े ड्रम में दूध भरा हुआ था। दूध के इस काले कारोबार को देख कर मुरादाबाद पुलिस ने मौके के एक व्यक्ति को हिरासत में पूछताछ की तो पता चला कि ये टैंकर बहराइच जनपद से दूध कलेक्ट करके अमरोहा जनपद के गजरौला स्थित गोपाल जी दूध प्लांट के लिए चला था। लेकिन दूध का काला कारोबार करने वाले सिंडिकेट ने मुरादाबाद में मिलावटी दूध बनाना शुरू कर दिया। पकड़ा गया आरोपी अपने बचाव के सिर्फ ये कहता रहा कि वो लोग तो केवल 20-25 लीटर दूध निकाल लेते है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने दूध की जांच कराने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया। दूध के सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए। इस विषय मे जानकारी देते हुए खाद्य विभाग अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि देखने से ही दूध मिलावटी प्रतीत हो रहा था। सेंपल ले लिए गए, रिजल्ट आने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।