बंद पड़ी फैक्ट्री के बाहर पुलिस को खड़े मिले टैंकर, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी दूध हुआ बरामद

मुरादाबाद के थाना मुंडापांडे इलाके में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान मोके से मिलावटी दूध का भण्डार मिलने की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम को बुला कर मिलावटी दूध का सेंपल लेते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग इसमें बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी में है।

दरअसल मुरादाबाद के मुंडा पांडे सीओ को मिली सूचना के आधार पर मुरादाबाद-लखनऊ हाइवे स्थित एक बंद पड़ी फेक्ट्री पर सीओ ने फोर्स के साथ छापा मारा तो पुलिस को मौके पर दूध से भरा एक टैंकर खड़ा मिला और फैक्ट्री के अंदर बड़े-बड़े ड्रम में दूध भरा हुआ था। दूध के इस काले कारोबार को देख कर मुरादाबाद पुलिस ने मौके के एक व्यक्ति को हिरासत में पूछताछ की तो पता चला कि ये टैंकर बहराइच जनपद से दूध कलेक्ट करके अमरोहा जनपद के गजरौला स्थित गोपाल जी दूध प्लांट के लिए चला था। लेकिन दूध का काला कारोबार करने वाले सिंडिकेट ने मुरादाबाद में मिलावटी दूध बनाना शुरू कर दिया। पकड़ा गया आरोपी अपने बचाव के सिर्फ ये कहता रहा कि वो लोग तो केवल 20-25 लीटर दूध निकाल लेते है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने दूध की जांच कराने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया। दूध के सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए। इस विषय मे जानकारी देते हुए खाद्य विभाग अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि देखने से ही दूध मिलावटी प्रतीत हो रहा था। सेंपल ले लिए गए, रिजल्ट आने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video