संभल के रहने वाले मुकेश वत्तर ने अपनी पत्नी को वहां स्थित प्रेम मकान्ता नर्सिंग होम हॉस्पिटल चंदौसी सुभाष रोड में एडमिट किया था। उसका इलाज श्रीमती प्रेम मकान्ता श्याम इलाज कर रही थी, मुकेश वत्तर ने डॉक्टर पर घोर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
संभल: यूपी के संभल के रहने वाले मुकेश वत्तर ने अपनी पत्नी को वहां स्थित प्रेम मकान्ता नर्सिंग होम हॉस्पिटल चंदौसी सुभाष रोड में एडमिट किया था। उसका इलाज श्रीमती प्रेम मकान्ता श्याम इलाज कर रही थी, मुकेश वत्तर ने डॉक्टर पर घोर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
वैसे तो डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है, लेकिन डॉक्टर श्रीमती प्रेम मकान्ता अस्पताल में हैवानियत से भरा चेहरा सामने आया है। जिसकी घोर लापरवाही की वजह से दो मौत हो गई। उस नवजात शिशु ने अभी तो जन्म ही नहीं लिया था, उसका क्या कसूर था, डॉक्टर श्रीमती प्रेम मकान्ता की घोर लापरवाही की वजह से दुनिया देखने से पहले ही उसकी मौत का कारण बन गई। परिजनों का कहना है कि इस हॉस्पिटल में काफी लंबे समय से मरीजों की जिंदगीओ से डॉक्टर खिलवाड़ कर रहे हैं और उनको जमकर लूटने का काम भी कर रहे हैं। पहले भी कई बार इस हॉस्पिटल में डॉक्टरों की घोर लापरवाही की वजह से कई घर तबाह हो गई हैं।