पुलकित महाराज ने 4 दिन पहले धर्म विशेष पर दिया था विवादित बयान, साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

गाजियाबाद पुलिस ने भड़काऊ बयान देने के मामले में खुद को आध्यात्मिक गुरु बताने वाले पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलकित मिश्रा पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर हिंदुओं को आतंकी बनने के लिए उकसाया था।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने भड़काऊ बयान देने के मामले में खुद को आध्यात्मिक गुरु बताने वाले पुलकित मिश्रा उर्फ पुलकित महाराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलकित मिश्रा पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर हिंदुओं को आतंकी बनने के लिए उकसाया था।

साहिबाबाद पुलिस ने पुलकित मिश्रा (Pulkit Maharaj) को IPC की धारा 153A, 505(1)(B), 505(1)(C) और 295A के तहत गिरफ्तार किया है। पुलकित मिश्रा को कोर्ट में पेश किया गया था जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर पुलकित महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पुलकित मिश्रा ने भगवा पहनने वालों से कहा था कि वो अब आतंकी बन जाएं और गोलियों से जवाब दें। जब मामला तूल पकड़ा तब SP सिटी निपुण अग्रवाल के निर्देश पर पुलकित के खिलाफ थाना साहिबाबाद में केस दर्ज किया गया था।
 

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज