आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान शनिवार को रामपुर कोर्ट में पेश हुए। दो प्रकरणों के मामले में वह पहुंचे हुए थे। आजम खान एक दिन पहले ही सीतापुर जेल से रामपुर पहुंचे हुए हैं।
रामपुर: सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को रामपुर की कोर्ट में सपा विधायक आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पेश हुए। इस संबंध में सरकारी वकील अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया एमपी एमएलए कोर्ट ए सी जी एम फर्स्ट रामपुर में दो प्रकरण हैं। जिसमे दोनों में गवाह तलब किये गए हैं एक है दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला क्राइम नंबर 4/19 थाना गंज और दूसरा है।
पासपोर्ट से संबंधित मामला 594/2019 थाना सिविल लाइंस इसमे पासपोर्ट ऑफिसर मिस्टर नसीम अहमद को अदालत ने तलब किया है उसे जिरह जारी है पिछली तारिखों से और दो जन्म प्रमाण पत्र में सेण्ट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल को तलब किया गया है इनसे भी जिरह जारी है ,न्यायालय में कार्यवाही चल रही है। इस मामले में अब्दुल्ला आज़म दो पासपोर्ट मामले में अभियुक्त हैं इसलिए आये हैं और आज़म खान और अब्दुल्ला आज़म दो जन्म प्रमाण पत्र में दोनों ही अभियुक्त हैं उस केस में वो हाज़िर हैं ।