गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा की 16 अप्रैल तक बढ़ाई गई रिमांड, पूछताछ के बाद ACJM कोर्ट में हुआ पेश

गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में 3 अप्रैल को हुए हमले ने उत्तर प्रदेश को झकझोर के रख दिया था। आपको बता दें कि मुर्तजा नाम के एक शख्स ने हाथ में बांका जैसा धारदार हथियार लेकर गोरखनाथ मंदिर के सामने वाले गेट से अंदर आ जाता है। और अपने बाके से wolf वार जैसी हरकतें करने लगता है। 

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में 3 अप्रैल को हुए हमले ने उत्तर प्रदेश को झकझोर के रख दिया था। आपको बता दें कि मुर्तजा नाम के एक शख्स ने हाथ में बांका जैसा धारदार हथियार लेकर गोरखनाथ मंदिर के सामने वाले गेट से अंदर आ जाता है। और अपने बाके से wolf वार जैसी हरकतें करने लगता है। जिसके बाद दो पुलिसकर्मियों को वह घायल भी कर देता है। फिर उसे कुछ देर के बाद वहां पकड़ लिया जाता है। और एटीएस को सौंप दिया जाता है। 1 हफ्ते से एटीएस उससे पूछताछ कर रही है और आज गोरखपुर के एसीजेएम कोर्ट में उसे पेश किया गया। जहां पर उसकी रिमांड को 16 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। और अब उसकी पेशी वीसी द्वारा कराई जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए, उसकी पेशी कराई जाएगी।

01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण
Read more