जनता दरबार में साधु संतों ने भी डिप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर आश्रम की जमीन को भू माफियाओं से बचाने की गुहार लगाई। दौरान डिप्युटी सीएम ने कहा कि भू माफियाओं पर बुलडोजर कार्यवाही करेगा। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य दामोदरपुरा, मलिन बस्ती पहुंचे जहां पर प्राथमिक विद्यालय का निरक्षण किया और बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।
मथुरा: डिप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मथुरा दौरे पर रहे। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में जनता की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जनता की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए।
जनता दरबार में साधु संतों ने भी डिप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर आश्रम की जमीन को भू माफियाओं से बचाने की गुहार लगाई। दौरान डिप्युटी सीएम ने कहा कि भू माफियाओं पर बुलडोजर कार्यवाही करेगा। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य दामोदरपुरा, मलिन बस्ती पहुंचे जहां पर प्राथमिक विद्यालय का निरक्षण किया और बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। केशव प्रसाद मौर्य ने बच्चों से पढ़ाई की जानकारी ली और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उसके बात डिप्युटी सीएम बीसीएम किसान सेवा सहकारी समिति औरंगाबाद पहुंचे और गेहूं केंद्र का निरीक्षण किया। किसानों से जानकारी ली साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि गेहूं केंद्र पर किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।
केशव प्रसाद मौर्य अपने दौरे के अगले पड़ाव अगरपुरा में पहुंचे जहां ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया और प्राथमिक पाठशाला और आंगनवाड़ी केंद्र की स्थिति देखी। डिप्युटी सीएम ने गांव में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास, पेंशन और डूडा विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों के साथ ही अन्य सरकारी सुविधाएं जनता तक पहुंची हैं या नहीं इसकी जानकारी ली।