उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य से संतों ने लगाई गुहार, डिप्टी सीएम बोले- भूमाफियाओं पर बुलडोजर करेगा कार्रवाई

जनता दरबार में साधु संतों ने भी डिप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर आश्रम की जमीन को भू माफियाओं से बचाने की गुहार लगाई। दौरान डिप्युटी सीएम ने कहा कि भू माफियाओं पर बुलडोजर कार्यवाही करेगा। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य दामोदरपुरा, मलिन बस्ती पहुंचे जहां पर प्राथमिक विद्यालय का निरक्षण किया और बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। 
 

मथुरा: डिप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मथुरा दौरे पर रहे। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में जनता की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जनता की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए।

जनता दरबार में साधु संतों ने भी डिप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर आश्रम की जमीन को भू माफियाओं से बचाने की गुहार लगाई। दौरान डिप्युटी सीएम ने कहा कि भू माफियाओं पर बुलडोजर कार्यवाही करेगा। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य दामोदरपुरा, मलिन बस्ती पहुंचे जहां पर प्राथमिक विद्यालय का निरक्षण किया और बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। केशव प्रसाद मौर्य ने बच्चों से पढ़ाई की  जानकारी ली और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उसके बात डिप्युटी सीएम बीसीएम किसान सेवा सहकारी समिति औरंगाबाद पहुंचे और गेहूं केंद्र का निरीक्षण किया। किसानों से जानकारी ली साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि गेहूं केंद्र पर किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

केशव प्रसाद मौर्य अपने दौरे के अगले पड़ाव अगरपुरा में पहुंचे जहां ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया और प्राथमिक पाठशाला और आंगनवाड़ी केंद्र की स्थिति देखी। डिप्युटी सीएम ने गांव में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास, पेंशन और डूडा विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों के साथ ही अन्य सरकारी सुविधाएं जनता तक पहुंची हैं या नहीं इसकी जानकारी ली।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video