ज्ञानवापी मामले को लेकर तमाम राजनीतिक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। नेताओं के बयान पर आज स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने पलटवार किया है ।उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर कटाक्ष किया अखिलेश यादव ने एक बयान दिया था कि कहीं भी झंडे लगा दो और मूर्ति रख दो वहां मंदिर हो जाता है।
वाराणसी: ज्ञानवापी मामले को लेकर तमाम राजनीतिक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। नेताओं के बयान पर आज स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने पलटवार किया है ।उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर कटाक्ष किया अखिलेश यादव ने एक बयान दिया था कि कहीं भी झंडे लगा दो और मूर्ति रख दो वहां मंदिर हो जाता है। जिस पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पढ़े लिखे मूर्ख आदमी है, जो ऐसी बातें करते हैं साथी उन्होंने ओवेसी पर भी जमकर पलटवार किया और कहा ओवैसी तो पागल है। साथ ही उन्होंने बताया कि ज्ञानवापी भेजो शिवलिंग मिला है। वह आज विशेश्वर हैं, हम मांग करते हैं कि हमें उसमें पूजा पाठ करने दिया जाए। आज इसको लेकर स्वामी नरेंद्र नंद की अध्यक्षता में संतों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नेताओं के बयान की निंदा भी की गई।