एक शख्स को जानवरों की तरह जाल डालकर पकड़ने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला यूपी के मुरादाबाद जिले के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के पीरगैब मोहल्ले का है।
मुरादाबाद (Uttar Pradesh). एक शख्स को जानवरों की तरह जाल डालकर पकड़ने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला यूपी के मुरादाबाद जिले के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के पीरगैब मोहल्ले का है। एसआई राशिद खान ने बताया, पीरगैब मोहल्ले का रहने वाला अनस सलमान खान का बाउंसर रह चुका है। वर्तमान में वो मुंबई में किसी मंत्री का बाउंसर है। मुरादाबाद वो अपने घर आया था, जहां उसने जिम जाने से पहले एस्ट्रोराईट नाम की डोज ली। यह डोज ज्यादा वजन उठाने और मांसपेशियों को सुन्न करने के लिए ली जाती है। इसके ओवर डोज की वजह से दवाई का असर दिमांग पर हो गया। जिसके बाद वो राहगीरों को पकड़ कर पीटने लगा। गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह जाल डालकर उसे काबू किया और रस्सी से बांधकर उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसकी हालत गम्भीर बताते हुए बरेली मेन्टल हॉस्पिटल रेफर कर दिया।