चंद्रशेखर के गृह जनपद बलिया के रहने वाले सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने अपने अनोखे अंदाज में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को याद किया। पीएम मोदी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया। इसी संग्रहालय का रिप्लिका बनाकर सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार किया।
बलिया: देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती 17 अप्रैल को देशभर में मनाई जाती है ।चंद्रशेखर के गृह जनपद बलिया के रहने वाले सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने अपने अनोखे अंदाज में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को याद किया। पीएम मोदी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया। इसी संग्रहालय का रिप्लिका बनाकर सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार किया। रूपेश ने बताया कि वह बेहद गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं ।उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह रंग और महंगे पेंटिंग ब्रश खरीद सकें ।इसलिए उन्होंने सहज रूप से उपलब्ध होने वाली सैंड से बनने वाले आर्ट ,सैंड स्टैंड में अपने को दक्ष करने का संकल्प किया। रूपेश की इच्छा है कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो। वह दुनिया के सबसे ऊंची सैंडल बनाने की योजना पर काम करना चाहते हैं।