उन्नाव में राज्यसभा सांसद संजय सेठ मौरावां स्थित सौ बेड हॉस्पिटल पहुँचें । राज्यसभा सांसद संजय सेठ के निरीक्षण में सांसद को गंदगी और सन्नाटा पसरा मिला । वहीं अभी अस्पताल में अभी तक डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो सकी है जबकी पुरवा सीएचसी से 2 डॉक्टर कागजों पर सम्बद्ध हैं । वहीं राज्यसभा सांसद संजय सेठ का सीएमओ से फोन पर बातचीत करने का वीडियो वायरल हो गया ।
उन्नाव में राज्यसभा सांसद संजय सेठ मौरावां स्थित सौ बेड हॉस्पिटल पहुँचें । राज्यसभा सांसद संजय सेठ के निरीक्षण में सांसद को गंदगी और सन्नाटा पसरा मिला । वहीं अभी अस्पताल में अभी तक डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो सकी है जबकी पुरवा सीएचसी से 2 डॉक्टर कागजों पर सम्बद्ध हैं । वहीं राज्यसभा सांसद संजय सेठ का सीएमओ से फोन पर बातचीत करने का वीडियो वायरल हो गया । जिसमें राज्यसभा सांसद सीएमओ से यह कहते हुए सुने गए की तुम कुछ नहीं कर पाओगे, मुझे किससे बात करनी होगी सीएम या डिप्टी सीएम से । हालाकि सीएमओ ने डॉक्टर की नियुक्ति के लिए शासन को पत्र भेजे जाने का हवाला दिया । वहीं राज्यसभा सांसद ने अस्पताल में गंदगी ही गंदगी है, अस्पताल नहीं घर जैसा लग रहा है । वहीं राज्यसभा सांसद ने डिप्टी सीएम का दौरा लगवाने की चेतावनी दी, बोले तभी सुधरोगे । राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने वहां मौजूद स्टाफ से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए ।