मदरसा में 'हर घर तिरंगा' अभियान पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन, बच्चों और उनके माता-पिता से की गई खास अपील

काशी के रेवड़ी तालाब स्थित मदरसा में आज एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। यहां पर मदरसे द्वारा अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक इस गोष्ठी में पहुंचे माता पिता दोनों ही इस गोष्ठी में पहुंचे और गोष्ठी में लोगों से अपील की गई कि आप सभी अपने घरों में तिरंगा लगाएं। 

वाराणसी: हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सभी धर्म और समुदाय के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद आजादी के 75 वर्ष में स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर तिरंगे का लक्ष्य रखा गया है,  इसको लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं।

काशी के रेवड़ी तालाब स्थित मदरसा में आज एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। यहां पर मदरसे द्वारा अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक इस गोष्ठी में पहुंचे माता पिता दोनों ही इस गोष्ठी में पहुंचे और गोष्ठी में लोगों से अपील की गई कि आप सभी अपने घरों में तिरंगा लगाएं। 

मदरसे के प्रधानाध्यापक नवीजान ने बताया कि इस गोष्ठी में हमने अभिभावकों से वार्तालाप की और इस बार हर घर तिरंगे का जो अभियान चल रहा है। उसको लेकर हमने अभिभावकों को जागरूक किया साथी हम ने बताया कि हम अपने तिरंगे का किस तरह से सम्मान कर सकते हैं। जैसे हर वर्ग के लोग यह आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमारे समुदाय के लोग भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और आजादी के इस सत्र में अमृत महोत्सव को जोश उमंग उत्साह के साथ मनाएं।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video