काशी के रेवड़ी तालाब स्थित मदरसा में आज एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। यहां पर मदरसे द्वारा अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक इस गोष्ठी में पहुंचे माता पिता दोनों ही इस गोष्ठी में पहुंचे और गोष्ठी में लोगों से अपील की गई कि आप सभी अपने घरों में तिरंगा लगाएं।
वाराणसी: हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सभी धर्म और समुदाय के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद आजादी के 75 वर्ष में स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर तिरंगे का लक्ष्य रखा गया है, इसको लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं।
काशी के रेवड़ी तालाब स्थित मदरसा में आज एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। यहां पर मदरसे द्वारा अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक इस गोष्ठी में पहुंचे माता पिता दोनों ही इस गोष्ठी में पहुंचे और गोष्ठी में लोगों से अपील की गई कि आप सभी अपने घरों में तिरंगा लगाएं।
मदरसे के प्रधानाध्यापक नवीजान ने बताया कि इस गोष्ठी में हमने अभिभावकों से वार्तालाप की और इस बार हर घर तिरंगे का जो अभियान चल रहा है। उसको लेकर हमने अभिभावकों को जागरूक किया साथी हम ने बताया कि हम अपने तिरंगे का किस तरह से सम्मान कर सकते हैं। जैसे हर वर्ग के लोग यह आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। हमारे समुदाय के लोग भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और आजादी के इस सत्र में अमृत महोत्सव को जोश उमंग उत्साह के साथ मनाएं।