35 लाख रुपए उधार लेकर फरार हुआ दुकानदार, पीड़ित परिवार ने इलाके भर के लगवाए 'भगोड़े' के पोस्टर

वाराणसी में अशोक विहार कॉलोनी फेज 2 इलाके में लगे पोस्टर आजकल चर्चाओं में हैं। पोस्टर में एक शख्स की तस्वीर के साथ उसका नाम-पता लिखा है। पोस्टर के बारे में पता करने पर जानकारी मिली कि इस शख्स पर एक व्यापारी के 38 लाख 50 हजार रुपए हड़प कर भागने का आरोप है।

वाराणसी में अशोक विहार कॉलोनी फेज 2 इलाके में लगे पोस्टर आजकल चर्चाओं में हैं। पोस्टर में एक शख्स की तस्वीर के साथ उसका नाम-पता लिखा है। पोस्टर के बारे में पता करने पर जानकारी मिली कि इस शख्स पर एक व्यापारी के 38 लाख 50 हजार रुपए हड़प कर भागने का आरोप है।

पेमेंट में की धोखाधड़ी
व्यापारी आशीष मिश्रा ने बताया कि उनका मोबाइल का होलसेल एंड रिटेल बिजनेस है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी में रहने वाला आदित्य कुमार श्रीवास्तव भी अपने घर से ही मोबाइल का बिजनेस करता है। आदित्य ने बीते साल भर में उनसे 38 लाख 50 हजार रुपए के मोबाइल ले गया। एक दिन पता लगा कि आदित्य और उसके परिवार के लोग घर छोड़ कर भाग गए हैं। आशीष ने सारनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी की तलाश में जुटी है। आशीष का कहना है कि मुकदमा दर्ज हुए एक महीना हो रहा है, लेकिन पुलिस अब तक आदित्य को नहीं ढूंढ पाई है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें