गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी आईएएस संजज कुमार मीणा के सरकारी आवास के बाहर कल शाम 5 बजे एक बुजुर्ग नमाज पढ़ रहा था। नवाज पढ़ते देख वहां पर एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया। और उसका विरोध किया वही उस व्यक्ति ने आवास के बाहर खड़े गार्डों से से कहा कि आप लोगों को दिख नहीं रहा और आपको मना करना चाहिए। आपने मना क्यों नहीं किया और अगर आपने मना नहीं किया तो मैं भी अभी यहां पर हनुमान चालीसा पढ़ूगा।
गोरखपुर मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा आईएएस के सरकारी आवास के बाहर एक बुजुर्ग नमाज पढ़ रहा था। नमाज पढ़ते हुए एक व्यक्ति ने अपने फोन में इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड किया। और कुछ देर बाद वहां पर लोग इकट्ठा हुए। और उस बुजुर्ग से पूछने लगे कि आपको नमाज पढ़ने के लिए यही जगह मिली है। और उसका विरोध करने लगे वही वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने इसका विरोध किया।
गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी आईएएस संजज कुमार मीणा के सरकारी आवास के बाहर कल शाम 5 बजे एक बुजुर्ग नमाज पढ़ रहा था। नवाज पढ़ते देख वहां पर एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया। और उसका विरोध किया वही उस व्यक्ति ने आवास के बाहर खड़े गार्डों से से कहा कि आप लोगों को दिख नहीं रहा और आपको मना करना चाहिए। आपने मना क्यों नहीं किया और अगर आपने मना नहीं किया तो मैं भी अभी यहां पर हनुमान चालीसा पढ़ुगा। वही इस पर अधिकारियों का कहना है। कि वह बुजुर्ग गोरखपुर का नहीं था। बाहर से कहीं दवा कराने आया था। और उसने वहां सीडीओ(CDO) संजय कुमार मीणा के सरकारी आवास के बाहर नमाज पढ़ा सीसीटीवी कैमरे फुटेज के द्वारा उस व्यक्ति की पहचान की जा रही है। और ऐसा पब्लिक प्लेस पर करने की खातिर उस पर कार्रवाई भी की जाएगी।