विशाखापट्नम से 27 किलो गांजा लेकर यूपी में दाखिल हुए तस्कर, मुरादाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा पूरा गैंग

मुरादाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुरादाबाद पुलिस ने 27 किलो गांजे के साथ दो महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी इस गांजे को विशाखापट्टनम से मुजफ्फर नगर कार द्वारा लेकर जा रहे थे। मुखबिर द्वारा पुलिस को ये सूचना दी गई तो पुलिस ने चेकिंग कर इन सभी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। 

मुरादाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुरादाबाद पुलिस ने 27 किलो गांजे के साथ दो महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी इस गांजे को विशाखापट्टनम से मुजफ्फर नगर कार द्वारा लेकर जा रहे थे। मुखबिर द्वारा पुलिस को ये सूचना दी गई तो पुलिस ने चेकिंग कर इन सभी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। दरअसल मुरादाबाद के सीओ सिविल लाइंस को ये सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग विशाखापट्टनम से भारी मात्रा में चार पहिया गाड़ी से गांजा लेकर मुजफ्फर नगर लेकर जा रहे है।  सूचना मिलते ही पुलिस की टीम चेकिंग करने में जुट गई और चेकिंग के दौरान इन लोगो को कार सहित धर दबोचा। पुलिस ने जब कार की चेकिंग की तो उसमे कुछ नही मिला। लेकिन क्योंकि मुखबिर की सूचना पक्की थी तो पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ कर फिर से गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी के अंदर सीट को फाड़ कर और सीएनजी सिलेंडर की जगह को काट कर भारी मात्रा में गांजे को भर रखा था। वजन करने पर पता चला की ये गांजा  27 किलोग्राम है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 12 लाख से अधिक मानी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 2 महिलाओं सहित 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। ये महिलाए माल लाने से लेकर लोगो को बेचने का काम भी करती थी।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें