मुरादाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुरादाबाद पुलिस ने 27 किलो गांजे के साथ दो महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी इस गांजे को विशाखापट्टनम से मुजफ्फर नगर कार द्वारा लेकर जा रहे थे। मुखबिर द्वारा पुलिस को ये सूचना दी गई तो पुलिस ने चेकिंग कर इन सभी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया।
मुरादाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुरादाबाद पुलिस ने 27 किलो गांजे के साथ दो महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी इस गांजे को विशाखापट्टनम से मुजफ्फर नगर कार द्वारा लेकर जा रहे थे। मुखबिर द्वारा पुलिस को ये सूचना दी गई तो पुलिस ने चेकिंग कर इन सभी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। दरअसल मुरादाबाद के सीओ सिविल लाइंस को ये सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग विशाखापट्टनम से भारी मात्रा में चार पहिया गाड़ी से गांजा लेकर मुजफ्फर नगर लेकर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम चेकिंग करने में जुट गई और चेकिंग के दौरान इन लोगो को कार सहित धर दबोचा। पुलिस ने जब कार की चेकिंग की तो उसमे कुछ नही मिला। लेकिन क्योंकि मुखबिर की सूचना पक्की थी तो पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ कर फिर से गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी के अंदर सीट को फाड़ कर और सीएनजी सिलेंडर की जगह को काट कर भारी मात्रा में गांजे को भर रखा था। वजन करने पर पता चला की ये गांजा 27 किलोग्राम है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 12 लाख से अधिक मानी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 2 महिलाओं सहित 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। ये महिलाए माल लाने से लेकर लोगो को बेचने का काम भी करती थी।