बरेली में सिविल एयरपोर्ट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सौ ग्राम गोल्ड पाउडर के साथ दो लोगों को पकड़ा है। ये दोनों रामपुर के रहने वाले हैं। वे गोल्ड पाउडर को आश्चर्यजनक ढंग से अपने जूतों के सोल में छुपाकर मुंबई ले जाने पहुंचे थे। उन्हें यह गोल्ड पाउडर मुंबई ले जाकर बेंचना था लेकिन मुंबई में बैठे दलाल से डील कैंसिल होने पर इन्होंने फ्लाइट छोड़ दी और वापस आने लगे।
बरेली में सिविल एयरपोर्ट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार सौ ग्राम गोल्ड पाउडर के साथ दो लोगों को पकड़ा है। ये दोनों रामपुर के रहने वाले हैं। वे गोल्ड पाउडर को आश्चर्यजनक ढंग से अपने जूतों के सोल में छुपाकर मुंबई ले जाने पहुंचे थे। उन्हें यह गोल्ड पाउडर मुंबई ले जाकर बेंचना था लेकिन मुंबई में बैठे दलाल से डील कैंसिल होने पर इन्होंने फ्लाइट छोड़ दी और वापस आने लगे। एयरपोर्ट कर्मचारियों से बहाना कर दिया कि उनके पिता की तबियत खराब हो गई है तो शक होने पर पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की और तलाशी ली तो उनके जूते के सोल में छुपा गोल्ड पाउडर देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों तस्करों ने कुबूल किया है कि वह इस गोल्ड पाउडर को इसी तरह जूते के सोल में छुपाकर दुबई से दिल्ली आउट फिर बरेली तक ले आए लेकिन पकड़े नहीं गए। दोनों तस्कर रामपुर निवासी जुनैद और आमिर हैं। बरेली पुलिस और इनकमटैक्स विभाग उनसे पूछताछ कर रहा है। माना जा रहा है उनके तार अंतरराष्ट्रीय तस्कर गैंग से जुड़े हो सकते हैं।
तस्करों को पकड़ने का खुलासा करते हुए बुधवार को बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उनका मुम्बई में एक होटल खोलने का इरादा था। पैसे जुटाने के लिए ही वे सोने की तस्करी कर रहे थे। अब थाना इज्जतनगर में दर्ज एफआईआर में जुनैद और आमिर के साथ मुंबई में रह रहे उनके रिश्तेदार आसिम को भी नामजद किया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि दोनों पेशेवर तस्कर हैं और पहले से तस्करी करते रहे हैं। पुलिस और आयकर विभाग की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है।