मथुरा के इस प्राचीन मां वैष्णो देवी के मंदिर में आज से होती है खास पूजा-अर्चना, देखें पूरी रिपोर्ट

भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में चैत्र नवरात्र के पहले दिन से ही माता के मंदिरों में लोगों का आना शुरू हो गया है। वहीं मां वैष्णो देवी मंदिर की मान्यता के बारे में मंदिर के सेवायत पुजारी रामेदयाल गौतम ने बताया कि काफी प्राचीन मंदिर मां वैष्णो देवी का है। 
 

मथुरा: देशभर में चैत्र नवरात्रों के पहले दिन से ही भक्त व्रत रखकर मां की आराधना में जुट गए हैं। श्रद्धालु सेवा पूजा करने के बाद मां से मनवांछित फल की कामना करते दिखाई दे रहे हैं। माता के मंदिरों में लोगों का आना शुरू हो गया है और मंदिरों में माता के भजन लाउडस्पीकर से बजाए जा रहे हैं, ताकि वातावरण भक्ति में हो सके।

भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में चैत्र नवरात्र के पहले दिन से ही माता के मंदिरों में लोगों का आना शुरू हो गया है। मंदिरों में पहुंचकर लोग विधि विधान से माता की पूजा कर रहे हैं। गांव नरहोली स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर पर भी मां के भक्तों का आना शुरू हो गया है। भक्त माता की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं। वहीं मां वैष्णो देवी मंदिर की मान्यता के बारे में मंदिर के सेवायत पुजारी रामेदयाल गौतम ने बताया कि काफी प्राचीन मंदिर मां वैष्णो देवी का है। यहां माता स्वयं पृथ्वी से प्रगट हुईं। उन्होंने कहा कि 1983 से मैं मंदिर की सेवा कर रहा हूं और यह 47 वां जन्मदिन मां वैष्णो देवी का मनाया जा रहा है। मंदिर की प्रतिष्ठा 1983 में हुई थी। उन्होंने बताया कि एकमात्
दर्शन करने से ही सभी मनोकामना पूरी लोगों की हो जाती हैं। पंडित जी का कहना है कि यहां से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है और दुखी के दु:ख हर जाते हैं। मंदिर के सेवायत का कहना है कि सिंह सवारी पर सवार मां वैष्णो देवी पहले उनका आगमन पृथ्वी मार्ग से प्रगट हुईं। उनके बाद तीन पिंडियां आकाश मार्ग से धरती पर अवतरित हुईं। 17 फरवरी 1976 में यह चमत्कार हुआ। पंडित जी का कहना है की माता स्वयं कलश लेकर आई थीं। 

कोविड-19 महामारी की गाइड लाइनों को भी ध्यान में रखते हुए मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर प्रशासन के लोग भी लोगों से कोविड-19 महामारी की गाइड लाइंस का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video