तेज रफ्तार इनोवा ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, यमुना एक्सप्रेस- वे पर हुए हादसे में मां- बेटी और पिता की मौत

मथुरा के जिले के थाना नौहझील क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मथुरा के जिले के थाना नौहझील क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक अपने परिवार के साथ अपनी बहन से मिलने जा रहे थे। पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। 

बुधवार को नौहझील क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया जहां बाइक सवार दंपत्ति और उनकी मासूम बच्ची को एक कार ने रौंद दिया। इस हादसे में परिवार के तीनों ही सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि जिला बुलंदशहर गांव भोरा निवासी अरुण कुमार अपनी पत्नी कुसुम और बेटी ज्योति के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन से मिलने के लिए जा रहा था। इसी दौरान नौहझील क्षेत्र में पीछे से आती एक तेज गति इनोवा कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में मां बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उपचार के वक्त ले जाते समय अरुण ने भी दम तोड़ दिया। लोगों ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे की माइल स्टोन संख्या 71 के समीप नोएडा से आगरा की तरफ जा रहे थे। तेज रफ़्तार आती एक कार ने इन्हें टक्कर मार दी। महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन मथुरा के पोस्टमार्टम ग्रह पहुंच गए। यहां उनका रो रो कर बुरा हाल है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video