मथुरा के जिले के थाना नौहझील क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मथुरा के जिले के थाना नौहझील क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक अपने परिवार के साथ अपनी बहन से मिलने जा रहे थे। पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी।
बुधवार को नौहझील क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया जहां बाइक सवार दंपत्ति और उनकी मासूम बच्ची को एक कार ने रौंद दिया। इस हादसे में परिवार के तीनों ही सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि जिला बुलंदशहर गांव भोरा निवासी अरुण कुमार अपनी पत्नी कुसुम और बेटी ज्योति के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन से मिलने के लिए जा रहा था। इसी दौरान नौहझील क्षेत्र में पीछे से आती एक तेज गति इनोवा कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में मां बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उपचार के वक्त ले जाते समय अरुण ने भी दम तोड़ दिया। लोगों ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे की माइल स्टोन संख्या 71 के समीप नोएडा से आगरा की तरफ जा रहे थे। तेज रफ़्तार आती एक कार ने इन्हें टक्कर मार दी। महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन मथुरा के पोस्टमार्टम ग्रह पहुंच गए। यहां उनका रो रो कर बुरा हाल है।