मथुरा के थाना जमुनापार पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है। जो लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदातो को अंजाम देकर पुलिस की नीद उड़ाए हुए थे। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अभी तीन चोरियो का इकबाल किया है और पकड़े गए चोरों की निशान देही पर पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है। पकड़े गए दो चोर अलीगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं एक जमुनापार क्षेत्र का रहने वाला है।
मथुरा: जिले के थाना जमुनापार पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह के तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है। जो लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदातो को अंजाम देकर पुलिस की नीद उड़ाए हुए थे। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अभी तीन चोरियो का इकबाल किया है और पकड़े गए चोरों की निशान देही पर पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है। पकड़े गए दो चोर अलीगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं एक जमुनापार क्षेत्र का रहने वाला है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि जमुनापार थाने की टीम ने अलीगढ़ निवासी. मुख्त्यार , संजय व जमुनापार निवासी प्रदीप जाटव को मय चोरी के माल एक 3 हिस्सो में कटी हुई 12 बोर डबल बैरल बंदूक लाइसेंसी न0 24296-2001 व एक तमंचा .315 बोर व अन्य सामान के साथ गल्ला मण्डी राया रोड के पास से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में यह बंदूक के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाए। शक होने पर इनके बारे में जानकारी करते हुए कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन्होंने तमाम चोरी की घटनाओं का इकबाल किया। पकड़े गए चोरों ने अलीगढ़ जनपद में भी कई चोरी की वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी किया गया माल भी बरामद किया है।
एसएसपी गौरव ग्रोबर ने बताया की पकड़े चोर गैर-जनपदों के भी अभ्यस्त अपराधी है तथा अलीगढ से आकर किराये पर रहकर अपराध करते रहते हैं। तथा अपराध करने के उपरान्त मकान छोडकर चले जाते हैं। फिर अन्य स्थानों पर किराये पर मकान लेकर अपराधों में लिप्त हो जाते हैं। एसएसपी ने सभी नागरिकों को हिदायत देते हुए अनुरोध किया कि किसी को भी अपना मकान किराये पर देने से पूर्व किरायेदार का सत्यापन पुलिस से करालें। भविष्य मे यदि ऐसा पाया गया तो मकान मालिक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।