मथुरा के एक वायरल वीडियो में एक नगर निगम का सफाई कर्मी कूड़ेदान की गाड़ी में कूड़ा ले जाते नजर आ रहा है। कूड़े गाड़ी में यूपी के सीएम योगी और देश के पीएम मोदी की तस्वीरें नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम की ओर से सफाई कर्मी को बर्खास्त कर दिया। सफाईकर्मी का कहना है कि अधिकारियों की गलती का मेरे ऊपर ठीकरा फोड़कर मुझे बर्खास्त कर दिया है।
मथुरा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सफाई कर्मी कूड़े गाड़ी में योगी मोदी की तस्वीर ले जाता हुआ नजर आ रहा है। नगर निगम के अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद सफाई कर्मी को बर्खास्त कर दिया है। वहीं सफाई कर्मी का कहना है कि मुझे बेकसूर को बर्खास्त कर दिया है जिन पर कार्यवाही होनी है उनका कुछ भी नहीं बिगड़ा।
कूड़ेदान में तस्वीरें फेंकने वालों पर भी हो कार्रवाई
मामला मथुरा के नगर निगम के सफाई कर्मी से जुड़ा है। एक सफाई कर्मी 16 जुलाई को कूड़ेदान की गाड़ी में कूड़ा भरकर ले जा रहा था। कुड़ेगाडी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें पड़ी हुईं थीं। वहीं राजस्थान के कुछ लोगों ने पूरे गाड़ी में जब तस्वीरों को देखा तो नगर निगम के सफाई कर्मी बॉबी को रोककर उन तस्वीरों का वीडियो बनाते हुए पानी से साफ कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम सफाई कर्मी बॉबी को अधिकारियों के द्वारा बुलाया गया और उसे लेटर थमाते हुए बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त होने के बाद सफाई कर्मी बॉबी के जीवन और उसके परिवार पर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा है। दो वक्त की रोटी के लिए सफाई कर्मी बॉबी का परिवार तरस रहा है। टीम ने सफाई कर्मी बॉबी से बात की तो उसने बताया कि इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। सुभाष इंटर कॉलेज से मैंने कूड़ा उठाकर कूड़े गाड़ी में डाला तो उन तस्वीरों पर गंदगी लगी हुई थी और मैं पहचान नहीं पाया। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया तो अधिकारियों के द्वारा मुझे बुलाया गया और मुझे लेटर थमाते हुए बर्खास्त कर दिया। सफाई कर्मी बॉबी का यह भी कहना है कि अगर यह गलती मेरी है, तो गलती इन तस्वीरों को कूड़ेदान में फेंकने वालों की भी है उन पर कार्रवाई भी हो। बॉबी ने बताया कि 25 साल से वह नगर निगम और नगर पालिका में सेवाएं देता रहा है।
स्थानीय लोगों ने उठाई बॉबी की बहाली की माँग
स्थानीय लोगों से जब इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसमें सफाई कर्मी की कोई गलती नहीं है। गलती उन लोगों की है जिन लोगों ने उन तस्वीरों को उतारकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया। इसकी बहाली की जाए ताकि इसका परिवार अपना जीवन यापन उस नौकरी के सहारे कर सके।
यह बोले महापौर मुकेश आर्य बंधु
वहीं महापौर मुकेश आर्य बंधु से जब नगर निगम के सफाई कर्मी बॉबी की बर्खास्तगी को लेकर बात कि तो उन्होंने बताया कि यह चिंता का विषय है कि कूड़े के ढेर में योगी मोदी की तस्वीरें मिली हैं। गलती उस सफाई कर्मी की वह जिसने तस्वीरों को देखते हुए नजर अंदाज किया और उन्हें कहीं सुरक्षित जगह पर ना रखकर उसे कूड़े के ढेर में फेंकने के लिए जा रहा था। वहीं जब उनसे यह सवाल किया गया कि जिन लोगों ने यह तस्वीरें फेंकी हैं। उन पर कार्रवाई क्यों नहीं, तो उन्होंने कहा कि जांच कराई जा रही है। जिन लोगों ने यह तस्वीरें फेंकी हैं उन पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।