BHU हॉस्टल में बैठे छात्र पर अलीगढ़ में दर्ज हो गई FIR, अग्निपथ उपद्रव के बीच यूपी पुलिस का नया खेल आया सामने

एक अनोखा मामला बनारस से निकल के आया जहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ रहे एक छात्र ने अलीगढ़ के टप्पल थाने पर आरोप लगाया है l काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ब्रोचा हॉस्टल विपिन कुमार बीएचयू बीएससी सेकंड सेमेस्टर के स्टूडेंट है। विपिन ने कहा कि जब मैं 2 महीने से अलीगढ़ गया ही नहीं तो कैसे मेरे ऊपर FIR कर दिया गया।
 

वाराणसी: भारत सरकार द्वारा जबसे अग्निपथ स्कीम लागू की गई है । तब से भारत के विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन का दौर चल रहा है। युवाओं द्वारा हर जिलों में इस योजना का विरोध किया गया ।  देश के विभिन्न राज्यों में चल रहे इस विरोध की आग उत्तर प्रदेश तक भी पहुंची और उत्तर प्रदेश में भी ऐसे कई जिले रहे जहां पर युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन तोड़फोड़ और रेलवे बाधित किया इस विरोध के चलते भारतीय रेल की कई गाड़ियां खड़ी हुई है। वही इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे एक्शन में दिखाई दे रहा है और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उन सभी उपद्रवियों को चिंहित कर FIR किया जा रहा है .

वही एक अनोखा मामला बनारस से निकल के आया जहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ रहे एक छात्र ने अलीगढ़ के टप्पल थाने पर आरोप लगाया है l काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ब्रोचा हॉस्टल विपिन कुमार बीएचयू बीएससी सेकंड सेमेस्टर के स्टूडेंट है। विपिन ने कहा कि जब मैं 2 महीने से अलीगढ़ गया ही नहीं तो कैसे मेरे ऊपर FIR कर दिया गया।

17 जून को अग्निपथ योजना के विरोध में अलीगढ़- पलवल हाईवे स्थित कस्बा जट्टारी पुलिस चौकी में तोड़-फोड़ कर आग लगा दी गई थी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई थी। वहीं वहां खड़ी पुलिस की गाड़ियों पर पथराव का तोड़ दिया गया था। इसके बाद टप्पल पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर FIR करने में जुटी हुई है। इस बीच एक FIR विश्वविद्यालय के छात्र विपिन कुमार पर भी किया गया।

विपिन ने कहा कि 18 जून को उसके घर पर टप्पल थाने की पुलिस फोर्स पहुंची थी। FIR कॉपी में उसका और भाई धीरज कुमार का नाम दर्ज था। यह मुकदमा देख परिजनों के होश उड़ गए। आज विपिन ने जब टप्पल पुलिस से FIR के बारे में बातचीत की तो इंस्पेक्टर ने थाने में सरेंडर करने का दबाव बनाया। विपिन ने कहा कि मेस की अटेंडेंस रजिस्टर देख लिजिए। गवाह में उसके दोस्त हैं, जिन्होंने उस दिन हॉस्टल में ही उसे देखा। इस तरह झूठ में FIR दर्ज कराने का क्या तुक है। विपिन ने कहा कि घर वाले काफी परेशान हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि जब वह यहां था ही नहीं तो FIR कैसे दर्ज किया गया।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video
Read more