यूपी की बोर्ड परीक्षा 2022 में बलिया जनपद में हुए पेपर लीक की खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर नकल माफियाओं की बलिया जिला प्रशासन से सांठ-गांठ को उजागर करने वाले पत्रकार अजित ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता पर हुई बेबुनियाद कार्रवाई से गाजीपुर छात्र संघ में भी बलिया जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला।
गाजीपुर: यूपी की बोर्ड परीक्षा 2022 में बलिया जनपद में हुए पेपर लीक की खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर नकल माफियाओं की बलिया जिला प्रशासन से सांठ-गांठ को उजागर करने वाले पत्रकार अजित ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता पर हुई बेबुनियाद कार्रवाई से गाजीपुर छात्र संघ में भी बलिया जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। इस बेबुनियाद कार्रवाई से बौखलाए हुए गाजीपुर के छात्र नेताओं ने गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर स्थित शिव-दुर्गा मंदिर में बलिया जिला प्रशासन को सद्बुद्धी देने के लिए हवन किया। जनपद के सभी छात्र नेता एक स्वर माननीय मुख्यमंत्री जी से माँग कर रहे हैं कि तत्काल प्रभाव से बलिया के डीएम और इस मामले से जुड़े अन्य सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि यह मामला आने वाले समय में एक नजीर बन सके।