बीएचयू के केंद्रीय विद्यालय के बाहर धरने पर बैठे छात्र, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ कर रहे नारेबाजी

वाराणसी के बीएचयू स्थित केंद्रीय विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्र की आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता चला जा रहा है। इसी को लेकर केंद्रीय विद्यालय के बाहर दर्जनों की संख्या में मृतक की बहन की अगुवाई में छात्रों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिनकी मांग थी कि स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई हो।

वाराणसी के बीएचयू स्थित केंद्रीय विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्र की आत्महत्या का मामला अब तूल पकड़ता चला जा रहा है। इसी को लेकर केंद्रीय विद्यालय के बाहर दर्जनों की संख्या में मृतक की बहन की अगुवाई में छात्रों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिनकी मांग थी कि स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई हो और उन्हें सस्पेंड किया जाए। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने उनका मानसिक परीक्षण भी कराए जाने की मांग की है। 

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्र मयंक यादव के आत्महत्या के लिए स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को दोषी ठहराते हुए आज दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने स्कूल के गेट के आगे बैठकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध मृतक छात्र मयंक की बहन की अगुवाई में किया जा रहा था, ताकि मृतक छात्र मयंक को न्याय मिल सके। मयंक की आत्महत्या के पहले उसके द्वारा स्कूल में सिर्फ मोबाइल ले जाने पर प्रिंसिपल ने बुलाकर उसे अपने ऑफिस में कई  थप्पड़ मारे थे और उसके पिता को भी बेइज्जत किया। जिससे आहत होकर मयंक ने अपने घर जाकर आत्महत्या कर ली। छात्रों ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल का ऐसा ही रवैया बाकी छात्रों के साथ भी है। लिहाजा उन्हें तत्काल सस्पेंड करके उनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई हो और उनका मानसिक परीक्षण भी किया जाए। धरने के दौरान स्कूल के कई टीचरों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video