सालों से चल रही प्रेम कहानी पर अचानक लगा विराम, प्रेमी ने शादी से किया इंकार तो थाने पहुंची प्रेमिका

जौनपुर में एक प्रेमिका -प्रेमी के साथ शादी करने को लेकर जिद पर अड़ गई।  इतना ही नहीं उसने प्रेमी के घर के चौखट पर पहुंच मिन्नतें भी की। लेकिन प्रेमी अपनें तीन साल के प्यार को पहचानने से इंकार कर दिया । तो प्रेमिका ने अपनें प्रेमी के खिलाफ कानून के चौखट पर पहुंच पुलिस को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई । 

जौनपुर में एक प्रेमिका -प्रेमी के साथ शादी करने को लेकर जिद पर अड़ गई।  इतना ही नहीं उसने प्रेमी के घर के चौखट पर पहुंच मिन्नतें भी की। लेकिन प्रेमी अपनें तीन साल के प्यार को पहचानने से इंकार कर दिया । तो प्रेमिका ने अपनें प्रेमी के खिलाफ कानून के चौखट पर पहुंच पुलिस को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई । पूरा मामला जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र का है ।

हम ने तुम से ,तुमने हमारा रिश्ता जोड़ा ग़म से,एक वफ़ा के सिवा कौन सी खता हुवी थी हमसे,कभी बंधन जुड़ा लिया कभी दामन छुड़ा लिया,ओह साथी रे कैसा सिला दिया यह वफ़ा का कैसा सिला दिया  मामला खेतासराय थाना क्षेत्र के एक गांव का हैं।  जहां एक लड़की को  उसी इलाके के पड़ोस गांव के लड़के से तीन साल पहलें मोहब्बत हो गया। फिर दोनों एक दुसरे के बेहद करीब आते गयें। और दोनों में प्रेम परवान चढ़ता गया ।और सामाजिक बंधन को तोड़कर दोनों छुप-छुप कर मिलनें लगें और साथ जीने मरने की कसमे खातें हुए सात जन्मों तक रिश्ता निभाने की बात कहीं। फिर धीरे-धीरे समय बीतता गया और जब लड़की ने लड़के से शादी करनें का दबाव बनायें तो लड़के ने शादी करनें से इंकार कर दिया ।

लड़की ने अपनें प्यार के किस्से जब अपनें परिवार वालों को बताया तो लडकी के परिजनों ने लड़के के घर रिश्ते लेकर पहुंचे तो लड़के वालों ने रिश्ता को ठुकरा दिया । लड़की ने लड़के के चौखट पर पहुंच मिन्नते भी की। लेकिन लड़का शादी करनें से इंकार कर दिया । आरोप है कि  लड़की जब पुलिस में  कम्पलेन करनें की बात कहीं तो। लड़की के घर वालों की आर्थिक स्थिति देखने के बावजूद भी लड़को वालो ने एक लाख रुपये नगद, व सोने की चैन अंगूठी का मांग किया, लड़की पक्ष ने अपनें आर्थिक स्थिति को लेकर, लड़के वालों को बताया तो तभी उन लोगों का दिल नही पसीजा और लड़का व उसके परिवार वालों ने शादी से इंकार कर दिया ।
लड़की थक हारकर अपनें प्यार व  सम्मान को पाने के लिए खेतासराय थाना पर पहुंच पुलिस को शिकायत पत्र देकर गुहार लगाया हैं ।

पीड़ित लड़की की शिकायत पत्र मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । वहीं जब पूरे मामले को लेकर पुलिस के आलाधिकारीयों से पूछा गया तो कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए। लेकिन आफ द कैमरा पुलिस ने कहा कि मामला संज्ञान में है। जांच करायी जा रहीं हैं। वही, इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।  पीड़ित लड़की को न्याय कब मिलेगा ये तो नही पता। लेकिन इस घटना की चर्चा  इलाके में चल रहा है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें