हरदोई उन्नाव बॉर्डर के चौकी गंज मुरादाबाद के निकट भारत पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के दौरान मारुति वैन में आग लग गई। वैन चालक वैन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आग से कार धू-धू करके जलने लगी। तभी पंप पर तैनात कर्मियों की सूझबूझ के चलते आग लगी वैन को धक्के मारकर लगभग 100 मीटर खाली जगह बाहर ले गए।
उन्नाव: हरदोई उन्नाव बॉर्डर के चौकी गंज मुरादाबाद के निकट भारत पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने के दौरान मारुति वैन में आग लग गई। वैन चालक वैन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आग से कार धू-धू करके जलने लगी। तभी पंप पर तैनात कर्मियों की सूझबूझ के चलते आग लगी वैन को धक्के मारकर लगभग 100 मीटर खाली जगह बाहर ले गए। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी । पम्प पर तैनात मैनेजर ने बताया कि दमकल को 9:38 पर फोन कर घटना की जानकारी दी थी । मौके पर पहुंची डायल 112 की दो गाड़ियों में तैनात कर्मियों ने समर्सिबल चलाकर बाल्टीओ की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लगभग 1 घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था । 112 पुलिस व पंप कर्मियों ने पूरे कस्बे को भीषण हादसे से बचा लिया। डायल 112 पुलिस का सराहनीय कदम।