सवारियों से भरी रोडवेज बस में अचानक लगी आग, लोगों ने सड़क पर कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को चलती रोडवेज बस में आग लग गई। 30 मिनट में ही बस जल गई। सभी यात्री सुरक्षित बस से नीचे उतर गए। सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग को बुझाया। तब तक बस जल चुकी थी। शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को चलती रोडवेज बस में आग लग गई। 30 मिनट में ही बस जल गई। सभी यात्री सुरक्षित बस से नीचे उतर गए। सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग को बुझाया। तब तक बस जल चुकी थी। शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है।

अचानक बस से निकलने लगा धुआं
जिले के आनंद विहार से यूपी रोडवेज की बस बुलंदशहर जा रही थी। बस में काफी यात्री भी सवार थे। जैसे ही बस एनएच-91 पर दादरी थाना क्षेत्र के नई बस्ती गांव के पास पहुंची बस में अचानक से धुआं उठने लगा। बस चालक ने गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद बस से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं। बस पर बैठे लोग तेजी से नीचे उतर गए। सवारी नीचे उतरी इतनी देर में आग ने बस में आग फैल चुकी थी। आग की लपटें निकलने लगीं।

बस के जलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
यात्रियों ने बताया कि जैसे ही बस में आग लगी उसी दौरान फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी गई। इसके बावजूद भी दमकल की गाड़ी 1 घंटे बाद पहुंची। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक पूरी बस जल चुकी थी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया।

शॉर्ट-सर्किट से लगी आग
दादरी थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि चलती बस में अचानक से आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी जन हानि नहीं हुई। समय रहते सभी लोग बस से नीचे उतर गए हालांकि, बस पूरी तरह से जल गई है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट-सर्किट होने के चलते ही बस में आग लगी थी।
 

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज