107 घंटे से भूखे बैठे हुए थे स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द, शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के आदेश के बाद तोड़ा अनशन

 ज्ञानवापी परिसर में राग-भोग पूजन की जिद पर अड़े पिछले चार दिनों से अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने 108 घंटे बाद अपने गुरु जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के कहने पर अपना अनशन बुधवार सुबह सात बजे समाप्त कर दिया। पत्र में यह भी आदेश दिया गया है कि आदि विश्वेश्वर के भव्य मंदिर निर्माण के लिए देशव्यापी अभियान चलाएं।

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में राग-भोग पूजन की जिद पर अड़े पिछले चार दिनों से अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने 108 घंटे बाद अपने गुरु जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के कहने पर अपना अनशन बुधवार सुबह सात बजे समाप्त कर दिया। पत्र में यह भी आदेश दिया गया है कि आदि विश्वेश्वर के भव्य मंदिर निर्माण के लिए देशव्यापी अभियान चलाएं।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को उनके गुरु ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का पत्र प्राप्त हुआ। पत्र में स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने कहा है कि स्वास्थ्य कारणों से उनका अभी वाराणसी आना संभव नहीं है। वे चाहते हैं कि श्रीविद्यामठ में आदि विश्वेश्वर के प्रतीक पूजा उसी प्रकार शुरु की जाए, जैसे कॉरिडोर के निर्माण के वक्त तोड़े गए अनेकों शिवलिंग की पूजा प्रतीक रुप में मठ में निरंतर हो रही है।

पत्र में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने अविमुक्तेश्वरानंद को यह भी आदेशित किया है कि भविष्य में आदि विश्वेशवर भगवान के भव्य मंदिर निर्माण केलिए देशव्यापी अभियान चलाएं और जो भी सार्थक प्रयास हो वे करें, जिससे वह स्थान समस्त सनातनियों के गौरव का केंद्र बने।

बता दें, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने 4 जून को ज्ञानवापी परिसर में पूजा का ऐलान किया था। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने उन्हें ज्ञानवापी जाने से रोक दिया तो वह श्रीविद्या मठ में अनशन पर बैठ गए थे। मठ के बाहर भी प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत फोर्स तैनात की है। इसके बाद अविमुक्तेश्वरानंद ने संकल्प लिया था कि जब तक शिवलिंग की पूजा शुरू नहीं हो जाती तब तक वह अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। शिष्यों के अनुसार, इस अन्न जल त्याग तपस्या के दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का वजन 5 किलो 400 ग्राम घट गया है।
 

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more