उन्नाव स्थित एक गांव में कल देर शाम नल में पानी भरने गई किशोरी को सांप ने डस लिया। जिससे किशोरी अचेत हो गई। परिजन सुबह तक झाड़ फूंक करवाते रहे लेकिन कोई असर नहीं हुआ। वहीं रात्रि लगभग 2 बजे किशोरी की मौत हो गई।
उन्नाव : यूपी के उन्नाव स्थित एक गांव में कल देर शाम नल में पानी भरने गई किशोरी को सांप ने डस लिया। जिससे किशोरी अचेत हो गई। परिजन सुबह तक झाड़ फूंक करवाते रहे लेकिन कोई असर नहीं हुआ। वहीं रात्रि लगभग 2 बजे किशोरी की मौत हो गई। वहीं सुबह ग्रामीणों ने सांप पकड़ने वाले को बुलाया, जहां 2 फ़ीट की खुदाई के दौरान जहरीला सांप मिला, जिसको सपेरे पकड़कर अपने साथ ले गए । वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।
उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र के मुस्तफाबाद गाँव में सांप के काटने से किशोरी की मौत हो गई । बताया जा रहा है की 15 वर्षीय मृतका ज्योति देर शाम घर के बाहर लगे हैंड लपंप पर पानी भरने गई थी, जहाँ उसे किसी जहरीले कीड़े के काटने की शंका हुई, लेकिन किशोरी देख नहीं पाई किसने उसे काटा । वहीं परिजनों ने हैंड पाइप के पास काफी देर तक खोजबीन कर पता लगाने का प्रयास किया कि किसने काटा है लेकिन पता नही चल पाया । वहीं परिजन किशोरी का झाड़ फूंक कराते रहे, वहीं लगभग 2 बजे किशोरी की मौत हो गई । वहीं ग्रामीणों ने सुबह साँप पकड़ने वालों को बुलाया । जिसके बाद करीब दो फिट खुदाई के दौरान जहरीला सांप मिला, जिसको पकड़ कर सपेरे अपने साथ लेकर चले गए । वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । मृतका के भाई अमित ने बताया की पानी भरने गई थी, वहाँ काट लिया ।