देर शाम अंधेरे में नल से पानी भरने गई किशोरी, जहरीले सांप के काटने से हो गई मौत, गांव में मचा हड़कंप

उन्नाव स्थित एक गांव में कल देर शाम नल में पानी भरने गई किशोरी को सांप ने डस लिया। जिससे किशोरी अचेत हो गई। परिजन सुबह तक झाड़ फूंक करवाते रहे लेकिन कोई असर नहीं हुआ। वहीं रात्रि लगभग 2 बजे किशोरी की मौत हो गई। 

उन्नाव : यूपी के उन्नाव स्थित एक गांव में कल देर शाम नल में पानी भरने गई किशोरी को सांप ने डस लिया। जिससे किशोरी अचेत हो गई। परिजन सुबह तक झाड़ फूंक करवाते रहे लेकिन कोई असर नहीं हुआ। वहीं रात्रि लगभग 2 बजे किशोरी की मौत हो गई। वहीं सुबह ग्रामीणों ने सांप पकड़ने वाले को बुलाया, जहां 2 फ़ीट की खुदाई के दौरान जहरीला सांप मिला, जिसको सपेरे पकड़कर अपने साथ ले गए । वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । 

उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र के मुस्तफाबाद गाँव में सांप के काटने से किशोरी की मौत हो गई । बताया जा रहा है की 15 वर्षीय मृतका ज्योति देर शाम घर के बाहर लगे हैंड लपंप पर पानी भरने गई थी, जहाँ उसे किसी जहरीले कीड़े के काटने की शंका हुई, लेकिन किशोरी देख नहीं पाई किसने उसे काटा । वहीं परिजनों ने हैंड पाइप के पास काफी देर तक खोजबीन कर पता लगाने का प्रयास किया कि किसने काटा है लेकिन पता नही चल पाया । वहीं परिजन किशोरी का झाड़ फूंक कराते रहे, वहीं लगभग 2 बजे किशोरी की मौत हो गई । वहीं ग्रामीणों ने सुबह साँप पकड़ने वालों को बुलाया । जिसके बाद करीब दो फिट खुदाई के दौरान जहरीला सांप मिला, जिसको पकड़ कर सपेरे अपने साथ लेकर चले गए । वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । मृतका के भाई अमित ने बताया की पानी भरने गई थी, वहाँ काट लिया । 

01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण