बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही की देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उसके साथी सिपाही के कमरे में गए तो खून से लथपथ शव मिला। मामले की जानकारी लगते ही बिल्हौर थाने की पुलिस, एसपी आउटर, सीओ फॉरेंसिक मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसी के साथ मृतक सिपाही के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
कानपुर: बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही की देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उसके साथी सिपाही के कमरे में गए तो खून से लथपथ शव मिला। मामले की जानकारी लगते ही बिल्हौर थाने की पुलिस, एसपी आउटर, सीओ फॉरेंसिक मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसी के साथ मृतक सिपाही के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार बिल्हौर कोतवाली में तैनात सिपाही देश दीपक पास के ही ब्रह्मनगर में किराए के मकान में रहते थे। रोज की ही तरह वह शाम को अपने कमरे में आए। मूलतः फिरोजाबाद के दयापुर पोस्ट पहाड़न के रहने वाले 30 वर्षीय देश दीपक कोतवाली में साल 2019 से तैनात है। वह गैर जनपद में तामीला की काम देखते हैं। वारदात के दौरान उनका रूम पार्टनर वीआईपी ड्यूटी पर गया हुआ था। इस बीच जब सुबह देश दीपक को फोन किया गया तो उनका कॉल नहीं उठा। साथी ने वापस आकर कमरे में उनका शव पड़ा देखा। आनन फानन में पुलिस को जानकारी दी गई। देश दीपक की हत्या गला रेतकर की गई।
देश दीपक की शादी बीते 22 अप्रैल को हुई थी। शादी की छुट्टी खत्म होने के बाद कुछ दिन पहले ही ड्यूटी ज्वाईंन की थी। हत्या की सूचना सिपाही के परिजनों को देदी गई है। मृतक सिपाही के साथ करने सिपाहियों का कहना है कि देश दीपक बहुत ही सरल स्वभाव था। मिलनसार स्वभाव की वजह से सभी का करीबी था।
इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि किसी करीबी का काम है। जिसको सिपाही और कमरे तक पहुंचने के रास्ते की जानकारी थी। दीपक के मोबाइल डिटेल भी निकलवाई जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।