केंद्रीय कानून एवं विधि राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल का पीआरओ बताकर पुलिस को हड़काया तो वहीं थाना सदर बाज़ार इलाके के वेटनरी कॉलेज के एक चिकित्साधिकारी को पद का रौब दिखा कर नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर पाँच लाख रुपये की फिरौती माँगी। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गोकुल बैराज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मथुरा: केंद्रीय कानून एवं विधि राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल का पीआरओ बताकर पुलिस को हड़काया तो वहीं थाना सदर बाज़ार इलाके के वेटनरी कॉलेज के एक चिकित्साधिकारी को पद का रौब दिखा कर नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर पाँच लाख रुपये की फिरौती माँगी। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गोकुल बैराज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान (वेटेरिनरी विश्वविद्यालय) के डा. रामसागर से आइएएस बनकर पांच लाख रुपये की चौथ मांगी गई। पुलिस ने रविवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने बताया कि वेटनरी विश्वविद्यालय के कोठारी पशु अस्पताल के प्रभारी डा. रामसागर ने दस जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति खुद को आइएएस बताकर पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है। इसकी जांच की गई। सर्विलांस टीम के सहयोग से प्रिंस पाल निवासी मलिहाबाद, लखनऊ ( शिव एन्क्लेव, फरीदाबाद ) को गोकुल बैराज के पास से दबोच लिया। आरोपित ने खुद को केंद्रीय कानून एवं विधि राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल का पीआरओ बताकर पुलिस को धमकाने की कोशिश भी की। आरोपित से तीन मोबाइल फोन और एक टेबलेट बरामद हुआ है। कोर्ट आदेश पर उसे जेल भेज दिया।