समाज के तानों से तंग आकर परिवार के 3 लोगों ने खाया जहर, नाजुक हालत में बुजुर्ग बोला- अब जीने का कोई फायदा नहीं

बागपत स्थित बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के कोताना गांव में एक परिवार में घर के मुखिया व उसकी दो पुत्रवधुओं ने सामाजिक तानों से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में परिवार के लोगों व ग्रामीणों ने तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर तीनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

यूपी के बागपत स्थित बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के कोताना गांव में एक परिवार में घर के मुखिया व उसकी दो पुत्रवधुओं ने सामाजिक तानों से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में परिवार के लोगों व ग्रामीणों ने तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर तीनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

कोताना गांव में शुक्रवार की दोपहर एक घर से चींख पुकार मचनी शुरू हो गई। मोहल्ले पड़ोस के लोग घर मे पहुँचे तो गृह स्वामी (प्रेमपाल) व उसकी दो पुत्रवधु (नीलम और सोनी) जमीन पर पड़ी हुई थी। तीनो ही उल्टियां कर रहे थे। पास में ही जहरीला पदार्थ (सल्फास) पड़ा हुआ था। यह देख लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गयी । और वहां मौके ओर पहुँचे ग्रामीणों ने आनन फानन में तीनों को बड़ौत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां तीनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। चिकित्सकों का कहना था कि अभी हालत ठीक नहीं है। वहीं बताया गया है कि समाज के तानों से तंग आकर पहले ससुर (घर के स्वामी) ने जहर खाया और बाद में उसकी दोनों पुत्रवधुओं ने। लगातार समाज के तानों से परिवार परेशान था। प्रेमपाल के दोनों लड़के बाहर वेल्डिंग का काम करते हैं। उनकी पत्नी मानसिक रूप से ठीक नही बताई गई है  इसीलिए परिवार के लोगो ने तानो से तंग आकर खुदकुशी करने की कोशिश की । वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video