व्यापारियों ने ASP और उनके गनर पर लगाया मारपीट का आरोप, जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर की कार्रवाई की मांग

उन्नाव में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीती देर शाम कस्बे में पैदल गस्त अभियान अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया जा रहा था इसी दौरान सदस्यों की क्षेत्र में एक व्यापारी की दुकान के बाहर जनरेटर रखा हुआ था जिसे पुलिस कर्मियों ने हटाने के लिए कहा। जब तक वह जनरेटर हटाता उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके साथ हाथापाई और अभद्रता कर दी। 

उन्नाव: उन्नाव में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीती देर शाम कस्बे में पैदल गस्त अभियान अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया जा रहा था इसी दौरान सदस्यों की क्षेत्र में एक व्यापारी की दुकान के बाहर जनरेटर रखा हुआ था जिसे पुलिस कर्मियों ने हटाने के लिए कहा। जब तक वह जनरेटर हटाता उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके साथ हाथापाई और अभद्रता कर दी। व्यापारियों का आरोप है कि मौके पर मौजूद अफसरों ने भी बदतमीजी की है। पुलिस पर अभद्रता करने से व्यापार मंडल के संगठन में बेहद रोष है आज सभी एकत्रित होकर अभद्रता करने वालों के खिलाफ डीएम को लिखित ज्ञापन सौंपा है।

बताते चलें कि उन्नाव के संगठन उद्योग व्यापार एसोसिएशन के माध्यम से व्यापारियों ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपने के दौरान बताया कि बीती शाम प्रशासनिक अमला अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रहा था इसी दौरान सतगुरु मोबाइल प्रतिष्ठान के सामने व्यापारी जरनैल सिंह का जनरेटर रखा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने जनरेटर हटाने की बात कही इसी दौरान मौजूद पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट कर दी सार्वजनिक रूप से बेज्जती होने पर व्यापारी गणों में बेहद रोष देखा गया। ज्ञापन देने के दौरान मौजूद व्यापारियों ने डीएम से पुलिसकर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग रखी है। वही यह ज्ञापन की एक प्रति मुख्यमंत्री और डीजीपी को भेजी है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें