नो-पार्किंग में खड़ी कार पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, नाराज पति पत्नी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

गोरखपुर जिले की ट्रैफिक विभाग को उस समय पसीने छूट गए जब पति पत्नी ने ट्रैफिक क्रेन के आगे आकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। पति पत्नी ने ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बिल्कुल किनारे अपनी गाड़ी को पार्क किए हुए थे, बावजूद इसके इनके चार पहिया वाहन को गलत तरीके से ट्रैफिक वालों ने अपने क्रेन पर लिफ्ट कर लिया है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की ट्रैफिक विभाग को उस समय पसीने छूट गए जब पति पत्नी ने ट्रैफिक क्रेन के आगे आकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। लाल टीशर्ट पहने यह भाई साहब आग बबूला हो गए हैं क्योंकि इनकी चार पहिया वाहन को अगर इनकी मानें तो गलत तरीके से ट्रैफिक वालों ने अपने क्रेन पर लिफ्ट कर लिया है और तभी से इनकी रगों में दौड़ता हुआ खून उबलने लगा। भाई साहब का कहना है कि वह तो बिल्कुल किनारे अपनी गाड़ी को पार्क किए हुए थे, इसके बावजूद  मनमानी ढंग से उनकी चार पहिया को क्रेन वाले ने उठा लिया। मैडम जी क्रेन वाले की जाति पर बौखला गई प्रदर्शन के मूड में आ गए पति पत्नी।

गोरखपुर के गोलघर इलाके में गणेश चौराहे पर ट्रैफिक वालों की ऐसी हालत हो गई कि काटो तो खून नहीं अब करें भी तो क्या करें खूब हंगामा हुआ बाद में पता चला कि आखिरकार इनकी गाड़ी को मजबूरन विभाग को छोड़ना ही पड़ा। इन दोनों ने गाड़ी लिफ्ट करने को लेकर जितनी भी लड़ाई सड़क पर लड़ी आखिरकार क्रेन ने गाड़ी को लिफ्ट करके यार्ड में पहुंचा दिया था। थोड़ी देर बाद पता चला की गाड़ी छूट भी गई लेकिन जब तक यह हंगामा होता रहा लोग तमाशबीन बनकर इस हाई वोल्टेज हंगामे को देखते रहे।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video