दबंगों से परेशान होकर 3 साल से कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहा था युवक, सुनवाई न होने पर किया आत्मदाह का प्रयास

कानपुर के कलेक्ट्रेट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने जिलाधिकारी के कक्ष के बाहर ही अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। आपको बता दें नरवल के रहने वाले शिव सागर शुक्ला का आरोप है कि उनकी जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है। 

कानपुर के कलेक्ट्रेट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने जिलाधिकारी के कक्ष के बाहर ही अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। आपको बता दें नरवल के रहने वाले शिव सागर शुक्ला का आरोप है कि उनकी जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है। वह बीते 3 सालों से कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनको न्याय नहीं मिला। वहीं क्षेत्र के लेखपाल ने उन्हें अपशब्द कहे, जिससे क्षुब्ध होकर आज वह कलेक्ट्रेट पहुंचे और आत्महत्या का प्रयास किया। वहीं मौका रहते ही मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लियातहसीलदार नर्वल द्वारा अपशब्द कहने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को जांच कराने के निर्देश दिए गए है।
 

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज