बंगाल की मुख्यमंत्री पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार, बोले- अत्याचारी शासन चलाने वालों को बोलने का अधिकार नहीं

ममता बनर्जी के बयान बीजेपी पाप करेगी और लोग उसे भुगतेंगे, इस पर केंद्रीय मंत्री बोले कि बंगाल की चुनी हुई मुख्यमंत्री अत्याचारी शासन चला रही है। उन्हें आईने में खुद को देखना चाहिए, हिंसक प्रदर्शन पर उन्हें बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग करने वालों पर ममता बनर्जी क्रूरता कर रही है।

हरदोई: केंद्र सरकार के 08 वर्ष पूरे होने पर सरकार पूरे देश में गरीब कल्याण जनसभा आयोजित कर रही है। जिससे गरीबों के हित में चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी जा रही है। जनपद में केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने जनसभा को संबोधित किया। जिसमें केंद्रीय मंत्री 04 घंटे देरी से पहुंचे, महिलाओं व अन्य लोगों ने विभिन्न प्रकार का लालच देकर जनसभा में बुलाने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री के देरी से पहुंचने पर करीब आधे से ज्यादा जनता वहां से निकल गई। केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को केंद्रीय मंत्री ने गिनाया।

ममता बनर्जी के बयान बीजेपी पाप करेगी और लोग उसे भुगतेंगे, इस पर केंद्रीय मंत्री बोले कि बंगाल की चुनी हुई मुख्यमंत्री अत्याचारी शासन चला रही है। उन्हें आईने में खुद को देखना चाहिए, हिंसक प्रदर्शन पर उन्हें बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग करने वालों पर ममता बनर्जी क्रूरता कर रही है। उनके लिए सलाह है कि अपने नेताओं का शोषण बंद करें।

पत्थरबाजी की घटना के बाद जुमे की नमाज बंद करने के ट्रेंड पर बोले मंत्री कि सबको अपने धार्मिक कार्य करने की पूरी स्वतंत्रता है। और राज्य हो या केंद्र सरकार उन्हें अपने धार्मिक क्रियाकलाप करने के अवसर देती है। उसमें किसी को बाधा उत्पन्न नहीं करनी चाहिए, कही कोई बात है तो हम शांति की अपील करते है। देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए शरद पवार ने कहा कि बीजेपी का महाराष्ट्र में राज्यसभा सीट जीतना चमत्कार है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र व जिन राज्यों से जो लोग राज्यसभा में चुनकर आए है। उनको एमएलए ने चुनकर भेजा है, इस जनादेश का हम सम्मान करते है। तथा देश संविधान व कानून से चलता है, मोदी और योगी के राज में कानून का राज है। राष्ट्रपति के चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार पर बोले प्रत्याशी का चयन करना शीर्ष नेतृत्व का काम है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video
Read more