कानपुर में बैठे युवक की धमकी से उड़ी उन्नाव पुलिस की नींद, दो जिलों की पुलिस ने मिलकर आरोपी को किया गिरफ्तार

उन्नाव जिले में सोमवार ( 2 मई ) दोपहर करीब 12 बजे यूपी पुलिस के कंट्रोल रूम नम्बर 112 में कॉल कर उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दे दी । स्टेशन पर ब्लास्ट की धमकी मिलने से उन्नाव से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया । 

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में सोमवार ( 2 मई ) दोपहर करीब 12 बजे यूपी पुलिस के कंट्रोल रूम नम्बर 112 में कॉल कर उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दे दी । स्टेशन पर ब्लास्ट की धमकी मिलने से उन्नाव से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया । गंगाघाट पुलिस बल , जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन को कब्जे में लेकर सघन जांच पड़ताल शुरू की । करीब डेढ़ घंटे चले चेकिंग अभियान में संदिग्ध वस्तु ना मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली । सर्विलांस टीम धमकी देने वाले युवक के नंबर को ट्रेस किया है था कि शाम करीब 7.15 बजे एक बार फिर उसी नम्बर से 112 में स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी । जिसके बाद अफरा तफरी मच गई । CO सिटी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन कि जांच पड़ताल की गई । स्टेशन परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली । जिसके बाद अफसरों ने राहत की सांस ली ।  फर्जी कॉल कर अधिकारियों को छका रहे युवक की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया । 

CO सिटी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में फर्जी सूचना देने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी व RPF की 3 टीमें गठित कर दबिश शुरू हुई । युवक के मोबाइल की लोकेशन कानपुर नगर के शिवराजपुर में होने पर कानपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। उन्नाव पुलिस ने कानपुर पुलिस की मदद से मंगलवार को युवक को शिवराजपुर से गिरफ्तार कर लिया । फर्जी बम सूचना देने वाले युवक की गिरफ्तारी के बाद उन्नाव से लेकर लखनऊ तक के अधिकारियों ने राहत की सांस ली । CO GRP संजीव कुमार ने बताया कि फर्जी सूचना देने वाला युवक इसके पहले भी पुलिस को फर्जी सूचना देकर परेशान कर चुका है । बताया कि 25 अप्रैल को गंगाघाट थाना क्षेत्र में एक गांव में लाश मिलने की फर्जी सूचना दी थी ।  पुलिस अधिकारी युवक को सनकी होने की बात कह रहे हैं । फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच चल रही है । आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video