ठेले पर ब्रेड-मक्खन बेच रहे दुकानदार के पास पहुंचे यूपी विधानसभा अध्यक्ष, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा (Assembly) अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) आज योग दिवस के मौके पर कानपुर में थे। यहां वह एक अलग ही अंदाज़ में दिखे। योग दिवस कार्यक्रम से निकलने के बाद उन्हें सड़क किनारे ब्रेड मक्खन खाते हुए देखा गया। उन्होंने ग्रीनपार्क स्टेडियम (Greenpark Stadium) में आयोजित योग उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा (Assembly) अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) आज योग दिवस के मौके पर कानपुर में थे। यहां वह एक अलग ही अंदाज़ में दिखे। योग दिवस कार्यक्रम से निकलने के बाद उन्हें सड़क किनारे ब्रेड मक्खन खाते हुए देखा गया। उन्होंने ग्रीनपार्क स्टेडियम (Greenpark Stadium) में आयोजित योग उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। ग्रीनपार्क स्टेडियम में योग उत्सव के मौके पर आज 4000 लोगों ने योग अभ्यास किया। 

यहां से निकलने के बाद महाना चंद्र शेखर आज़ाद कृषि विश्वविद्यालय (Chandra Shekhar Azad Agriculture University) के पास स्थित कंपनी बाग चौराहा पहुंचे। वहीं, सड़क यहां महाना ने शहर के मशहूर ब्रेड-मक्खन का लुत्फ उठाया। महाना ठेले पर पहुंचे और अपने हाथ से ही ब्रेड पर मक्खन लगाकर खाया। इस मौके पर उनके राजनीतिक साथी और बीजेपी एमएलसी सलिल विश्नोई भी मौजूद रहे।

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज