उत्तर प्रदेश किन्नर बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वो लखनऊ के कमिश्नर को सस्पेंड करने की मांग कर रही हैं। धमकी भरे स्वर में उन्होंने यह भी कहा है कि नहीं तो फिर बुरा होगा।
उत्तर प्रदेश किन्नर बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वो लखनऊ के कमिश्नर को सस्पेंड करने की मांग कर रही हैं। धमकी भरे स्वर में उन्होंने यह भी कहा है कि नहीं तो फिर बुरा होगा।
कमिश्नर से मुलाकात नहीं हो सकी
दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर लखनऊ के कमिश्नर के ऑफिस में उनसे मिलने पहुंची थीं और वहां उनकी कमिश्नर से मुलाकात नहीं हो सकी। जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह कह रही हैं कि योगी बाबा ने हमें किन्नर कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया काहे को बनाया। रिक्शे में घूम रही हूं और अधिकारी लोग फाइल चला रहे हैं। आज कमिश्नर साहब दो घंटे से गायब हैं। ऐसे में जब उनसे पूरे मामले की जानकारी के लिए फोन पर उनसे बात करने की कोशिश की गई तो उनके प्रतिनिधि ने बताया मंत्री जी मीटिंग में हैं।