वीडियो डेस्क। यूपी के काशी में 6 दिवसीय संकट मोचन संगीत समारोह की भव्य शुरुआत हुई। जिसमें प्रख्यात ड्रम वादक शिवमणि की ताल ने समा बांध दिया। ड्रम की ताल पर लोग मंत्रमुग्ध हो झूमने लगे। करीब डेढ़ घंटे तक शिवमणि ने अपने ड्रम वादन से श्रोताओं को बांधे रखा।
वीडियो डेस्क। यूपी के काशी में 6 दिवसीय संकट मोचन संगीत समारोह की भव्य शुरुआत हुई। जिसमें प्रख्यात ड्रम वादक शिवमणि की ताल ने समा बांध दिया। ड्रम की ताल पर लोग मंत्रमुग्ध हो झूमने लगे। करीब डेढ़ घंटे तक शिवमणि ने अपने ड्रम वादन से श्रोताओं को बांधे रखा। कभी गाल कभी थाली तो कभी ड्रम प्लेट तो झाल और मंजीरा भी बजाया। आपको बता दें कि कोविड की वजह से 2 सालों से ये कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था। वहीं कार्यक्रम में पंडित राजन मिश्रा और पंडित जसराज को भी सभी ने याद किया। उनकी कमी इस कार्यक्रम में खली।