वीडियो डेस्क। गोरखपुर में चला बाबा का बुलडोजर आपको बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सत्ता में आने के बाद लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अपना रूप साफ कर दिया है।
वीडियो डेस्क। गोरखपुर में चला बाबा का बुलडोजर आपको बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सत्ता में आने के बाद लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अपना रूप साफ कर दिया है। किसी भी तरह के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वह भूमाफिया हो या सरकारी जमीनों पर दुकान खोलने वाले व्यापारी इसी क्रम में 2 अप्रैल से डीएम के आदेश पर गोरखपुर में अतिक्रमण हटाने के लिए ज्वाइट टीम बनाई गई है। जिस में परिवर्तन अधिकारी नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी मिलकर सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटवा रहे हैं। अतिक्रमण हटाने से पहले वहां जाके एक हफ्ते पहले वहां के लोगों को सूचित कर देती है। और जो अवैध अतिक्रमण होता है। उसे खुद से हटाने के लिए यह टीम बोलती है। ऐसा ना होने पर ये खुद जाकर उसे वहां से तोड़ देते हैं।