वीडियो डेस्क। यूपी के अमरोहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो बारात के दौरान का है। बारात निकलने की तैयारी हो रही थी। दूल्हे राजा भी बग्घी पर बैठकर दुल्हन को लेने के लिए बस निकलने ही वाले थे कि हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हे को बग्घी से कूदकर भागना पड़ा।
वीडियो डेस्क। यूपी के अमरोहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो बारात के दौरान का है। बारात निकलने की तैयारी हो रही थी। दूल्हे राजा भी बग्घी पर बैठकर दुल्हन को लेने के लिए बस निकलने ही वाले थे कि हुआ कुछ ऐसा कि दूल्हे को बग्घी से कूदकर भागना पड़ा। दूल्हा मोटर साइकिल लेकर फरार हो गया। पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा किया हुआ। दरअसल दूल्हा बग्घी में बैठा ही था कि उसकी प्रेमिका हाथ में चप्पल लेकर मारने के लिए पहुंच गई। प्रेमिका को आता देख दूल्हे को कुछ नहीं सूझा और फरार हो गया। ये नजारा देख वहां खड़े सभी लोग हैरान हो गया। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं प्रेमिका ने संभल एसपी से शिकायत दर्ज कराई है। वहीं दुल्हन पक्ष ने भी शादी तोड़ दी और दूल्हे पक्ष को दिये हुए पैसे और जेवर वापस ले लिये।