श्रीजी मंदिर के पूजा के अधिकार का मामला, मंदिर में घुसने को लेकर हुई धक्का मुक्की.... बैरंग लौटे अधिकारी

वीडियो डेस्क। बरसाना के राधारानी मंदिर में छह माह की सेवा पूजा को लेकर एक वार पुनः विवाद शुरू हो गया है। मायादेवी पक्ष को एसडीएम के आदेश पर सेवा दिलाने गए तहसीलदार व ईइंस्पेक्टर विवाद की स्थिति देख बैरंग लौटे आए। मंदिर के गेट पर अंदर घुसने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर धक्का मुक्की हुई।

वीडियो डेस्क। बरसाना के राधारानी मंदिर में छह माह की सेवा पूजा को लेकर एक वार पुनः विवाद शुरू हो गया है। मायादेवी पक्ष को एसडीएम के आदेश पर सेवा दिलाने गए तहसीलदार व ईइंस्पेक्टर विवाद की स्थिति देख बैरंग लौटे आए। मंदिर के गेट पर अंदर घुसने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर धक्का मुक्की हुई। जिले के थाना बड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सुप्रसिद्ध राधारानी मंदिर पर सेवा पूजा समय समय पर बदलती रहती है, सभी सेवायतों के सेवा का समय निर्धारित है। सेवायतों के तीन थोक हैं, जो समय के साथ बारी बारी से मंन्दिर में सेवा पूजा करते हैं। यह विवाद अक्षय थोक का है। बता कि अक्षय राम थोक के हरवंश गोस्वामी की दो पत्नियां गुलाब देई व माया देवी थी। गुलाब देई और हरवंश गोस्वामी में कोर्ट में हक़ को लेकर मुकदमा चला। सन 1999 में हरवंश गोस्वामी की मृत्यु हो जाने के बाद सेवा को लेकर माया देवी व गुलाब देई में सेवा को लेकर विवाद चलता रहा। गुलाब देई की मौत हो जाने के बाद माया देवी व थोक के अन्य हिस्सेदारों में बाद विवाद होने लगा। सिविल कोर्ट छाता ने माया देवी के पक्ष में सेवा पूजा को लेकर स्टे दे दिया। उसी आदेश को एसडीएम गोवर्धन के समक्ष पेश किया गया। जिसपर एसडीएम गोवर्धन संदीप वर्मा ने माया देवी को सेवा दिलाने के लिए तहसीलदार गोवर्धन मनोज वाष्णेय व थाना प्रभारी मुकेश कुमार मलिक को आदेश पारित किया कि माया देवी को सेवा दिलाई जाए। जिसपर दोपहर में तहसीलदार मनोज वाष्णेय व इस्पेक्टर मुकेश कुमार मलिक मायादेवी को सेवा दिलाने लाड़लीजी मंदिर पहुंचे, तो वहां पहले से सेवा कर रहे रासविहारी गोस्वामी ने राजभोग आरती के बाद मंदिर के गेट यह कहते हुए बंद कर दिए कि हाई कोर्ट ने सन 2019 में माया देवी को हरवंश गोस्वामी की पत्नी नहीं माना है। उसको सेवा का कोई अधिकार नहीं है।
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video