उत्तर प्रदेश के बारांबकी से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भयंकर सड़क हादसा हुआ। आपस में दो डबल डेकर बसें आपस में टकरा गईं। जिसका दर्दनाक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई
वीडियो डेस्क। यूपी के बाराबंकी से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क पर 50 यात्रियों को लेकर खड़ी डबल डेकर बस ने दूसरी तेज राफ्तर बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। 35 लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को हैदरगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि डबल डेकर बस बिहार के सीतामणी से दिल्ली जा रही थी। वहीं सड़क पर खड़ी बस बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही थी। मरने वालों ने बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।