वीडियो डेस्क। सपा नेता आजम खा 27 महीने जेल में काट कर रामपुर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने जेल में अपने अनुभवों को शेयर किया।
वीडियो डेस्क। सपा नेता आजम खा 27 महीने जेल में काट कर रामपुर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने जेल में अपने अनुभवों को शेयर किया। उन्होंने इंसाफ देने वालों का शुक्रिया करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे इंसाफ दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जमीन के फर्जी मुकदमें लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि तबाहियों में अपनों का हाथ है भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे। उन्होंने आगे कहा कि जेल में मैंने कच्ची दाल का पानी,रोटी खाया और कोरोना काल में मरकर जिंदा बाहर आया हूं।