वीडियो डेस्क। बागपत में रॉयल कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में कक्षा एक के छात्र आयुष की स्कूल की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई। आयुष की उम्र सिर्फ 6 साल थी। बच्चे की मौत के बात परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, जाम लगाया, गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की।
वीडियो डेस्क। बागपत में रॉयल कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में कक्षा एक के छात्र आयुष की स्कूल की गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई। आयुष की उम्र सिर्फ 6 साल थी। बच्चे की मौत के बात परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, जाम लगाया, गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। आयुष की मौत लापरवाह सिस्टम का भी नतीजा है। कक्षा एक से कक्षा 5 तक बिना मान्यता के स्कूल चल रहा था लेकिन शिक्षा विभाग कुम्भकर्णी नींद सो रहा था, जबकि मान्यता सिर्फ कक्षा 6 से कक्षा 8 तक थी। फिलहाल स्कूल को सील कर दिया गया है और प्रबंधक और बस चालक पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। डीएम बागपत राजकमल यादव और एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे । परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया तब जाकर परिजनों ने शव उठने दिया। बेटे की मौत से माँ कर आंसू नहीं थम रहे हैं।