वीडियो डेस्क। जौनपुर थाना सरायख्वाजा अंतर्गत क्षेत्र सिद्दीकपुर स्थित सेंट जान्स स्कूल में एक टीचर ने छठवीं क्लास के छात्र श्रेयांश को इतना मारा कि बच्चा एक घंटे के लिए बेहोश हो गया। बच्चे ने होमवर्क ठीक से नहीं किया था जिस पर गुस्साई टीचर ने श्रेयांश के सिर पर मारा और श्रेयांश बेहोश हो गया।
वीडियो डेस्क। जौनपुर थाना सरायख्वाजा अंतर्गत क्षेत्र सिद्दीकपुर स्थित सेंट जान्स स्कूल में एक टीचर ने छठवीं क्लास के छात्र श्रेयांश को इतना मारा कि बच्चा एक घंटे के लिए बेहोश हो गया। बच्चे ने होमवर्क ठीक से नहीं किया था जिस पर गुस्साई टीचर ने श्रेयांश के सिर पर मारा और श्रेयांश बेहोश हो गया। आनन फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। श्रेयांश की बहन भी इसी स्कूल में पढ़ती है बहन ने स्कूल प्रशासन को बार बार घर पर फोन करने के लिए बोला तब जाकर परिजनों को फोन किया है। हद तो तब हुई जब श्रेयांश को होश आने के बाद मारने वाली टीचर बच्चे के आगे गिड़गिड़ाती दिखी। और कहा कि इस बारे में किसी को कुछ ना बताना नही तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा।