वीडियो डेस्क। श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी मस्जिद में केस वापस लेने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। राखी सिंह ने मुकदमा वापस लेने से इनकार कर दिया है। इसकी पुष्टि हिंदू पक्ष के वकीन ने तो की थी साथ ही विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने भी की है।
वीडियो डेस्क। श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी मस्जिद में केस वापस लेने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। राखी सिंह ने मुकदमा वापस लेने से इनकार कर दिया है। इसकी पुष्टि हिंदू पक्ष के वकीन ने तो की थी साथ ही विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने भी की है। उन्होंने कहा है कि राखी सिंह अपना मुकदमा वापस नहीं ले रही हैं। उन्होंने कहा कि बल्कि जो 6 और केस चल रहे है उसमे मैं एक मुकदमे में वादी हू इस केस को वापस लेकर फ्रेश शूट फाइल करूंगा। विश्व वैदिक सनातन संघ अपने लीगल सेल को भंग को भंग कर चुका है और संगठन को फिर से संगठित किया जाएगा। श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन पूजन मामले को लेकर कभी भी केस वापसी की बात नहीं की। राखी सिंह विश्व वैदिक सनातन संघ की फाउंडर मेम्बर है और श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन पूजन मामले की मुख्य वादी रहेंगी।