काशी वासियों को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली यह सौगात कपड़ा व्यापार से जुड़े व्यापारियों को मिलने जा रही है।
वाराणसी : यूपी के वाराणसी में काशी वासियों को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली यह सौगात कपड़ा व्यापार से जुड़े व्यापारियों को मिलने जा रही है। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग वाराणसी में सिल्क के उत्पादन के लिए 'खादी सिल्क प्रोसेसिंग यूनिट' लगाने की कवायत शुरू कर दी है। यह यूनिट लगाने का काम बनारस के सेवापुरी ब्लाक में चल रहा है। अधिकारियों की मानें तो जुलाई के अंतिम माह में इस यूनिट में खादी सिल्क का उत्पाद शुरू हो जाएगा। इस उत्पाद के शुरू हो जाने के बाद कपड़ा व्यापारियों को तो लाभ होगा ही साथ ही साथ बनारस में साड़ी खरीदने वालों को भी कम दाम में अच्छी साड़ियां मिलेगी ।
जानिए क्या है उद्देश्य
वाराणसी में इस यूनिट को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि बनारस में बनारसी साड़ियों का डिमांड सबसे ज्यादा रहता है और बनारस में इसका सीधा फायदा बुनकरों को मिलने वाला है। इसके अलावा सिल्क के कीमत में भी कमी आएगी जिसका सीधा असर बनारसी साड़ियों पर पड़ेगा और बनारस में बनारसी साड़ी तैयार करने वाले बुनकर कम लागत में बनारसी साड़ी तैयार करेंगे ।
बुनकरों के होगा फायदा
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डीएस भाटी ने बताया कि इस सिल्क प्रोसेसिंग यूनिट के शुरुआत के बाद बुनकरों को अच्छी क्वालिटी का धागा मिल सकेगा । इसके अलावा गांव में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे और सिल्क की कमी को लेकर बुनकरों की परेशानी भी खत्म हो जाएगी।