वीडियो डेस्क। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अभी सुनवाई बाकी है। प्रकरण कोर्ट में हैं। उम्मीद है कि 26 मई से सुनवाई शुरू होगी इस मामले पर हिंदू पक्ष मजबूती से अपना दावा कर रहा है। वहीं मुस्लिम पक्ष प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट का हवाला देकर अपना दावा ठोक रहा है।
वीडियो डेस्क। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अभी सुनवाई बाकी है। प्रकरण कोर्ट में हैं। उम्मीद है कि 26 मई से सुनवाई शुरू होगी इस मामले पर हिंदू पक्ष मजबूती से अपना दावा कर रहा है। वहीं मुस्लिम पक्ष प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट का हवाला देकर अपना दावा ठोक रहा है। ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है क्या ज्ञानवापी पर वर्सिस एक्ट चैलेंज करता है। सवालों और दावों के बीच अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने सुप्रीम कोर्ट में वर्सिप एक्ट को चैलेंज किया है। उन्होंने इस एक्ट को धर्म स्वतंत्रता के मूल अधिकार का हनन बताया। साथ ही उन्होंने एक्ट के जरिए सनातन संस्कृति और सभ्यता को नष्ट करने का आरोप लगाया है।